जानियें क्यों किया मोदी के कैबिनेट विस्तार का कॉरपोरेट इंडिया ने स्वागत
नयी दिल्लीः नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार से व्यापार जगत भी बेहद खुश है. इंडस्ट्री चैंबर ने इस फैसले का स्वागात किया है. उन्होंने कहा, विकास के काम को मोदी गंभीरता से लेते हैं. इस फैसले से विकास के काम में तेजी आयेगी और व्यापार में भी फायदा मिलेगा. भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष अजय […]
नयी दिल्लीः नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार से व्यापार जगत भी बेहद खुश है. इंडस्ट्री चैंबर ने इस फैसले का स्वागात किया है. उन्होंने कहा, विकास के काम को मोदी गंभीरता से लेते हैं. इस फैसले से विकास के काम में तेजी आयेगी और व्यापार में भी फायदा मिलेगा.
भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष अजय श्रीराम ने खुशी जताते हुए कहा, कैबिनेट विस्तार से नये तरीकों का विकास होगा और अर्थव्वस्था में सुधार के लिए कदम उठाये जायेंगे. एक मंत्री के पास कई प्रभार होने से काम में तेजी नहीं थी. हम कब से इसका विस्तार चाह रहे थे अब इस फैसले से काम में तेजी आयेगी. कैबिनेट के विस्तार से मोदी सरकार ने यह संदेश दिया है कि सुधार के कामों में और तेजी आयेगी. अर्थव्यवस्था के लिए यह बहुत जरूरी है कि यहां सारे काम में तेजी आये और जरूर सहायता समय रहते मिल सके.
दूसरी उद्योग संस्था एसोचैम ने कहा कि कैबिनेट विस्तार ने सरकार को नयी जान दे दी है. हमें उम्मीद है कि काम में अब और तेजी आयेगी. इस विस्तार से वैसे मंत्रालय जिन्हें मंत्री बहुत सारे पदभार होने के कारण पूरा वक्त नहीं दे पा रहे थे उन्हें अब पूरा वक्त मिलेगा और फैसला लेने में आसानी होगी. जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
मोर्चे पर आगे बढकर नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए देश के बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख हस्ती दीपक पारेख ने कहा है कि नयी सरकार ने एक ‘बेहतर एहसास’ की लहर पैदा की है, लेकिन इस एहसास को ‘जमीनी स्तर पर हकीकत में तब्दील करने के लिए’ समय तेजी से बीता जा रहा है. पारेख ने कहा कि यदि वास्तविक बदलाव जमीन पर नहीं दिखते तो भारत एक पसंदीदा निवेश स्थल बनने का मौका गंवा सकता है.
एचडीएफसी के चेयरमैन पारेख ने कहा, ‘‘ हम एक फील गुड (उत्साह) की लहर पर सवार हैं और हम भाग्यशाली हैं कि यह लहर इतने लंबे समय तक बनी हुई है. लेकिन समय तेजी से बीता जा रहा है.. नई सरकार की प्रगति की तेजी से समीक्षा की जाने लगी है और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना कोई आसान काम नहीं है.’’
पिछले सप्ताहांत आईएसबी के एक सम्मेलन में उन्होंने हाल ही में आए सकारात्मक बदलावों को गिनाते हुए कहा कि नई सरकार को एक ऐसी सरकार के तौर पर देखा जा रहा है जो वृद्धि के मामले में चीजों को तेजी से निपटा सकती है. उनके मुताबिक, भारत के पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो मार्चे पर आगे बढ कर नेतृत्व करता है और प्रमुख वृहद बुनियादी कारक देश के अनुकूल हैं, लेकिन बदलाव जमीनी स्तर पर दिखाई देने चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.