शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 519 अंक चढ़ा सेंसेक्स
मुंबईः अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छे कारोबार के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त जारी है. शुरुआती कारोबार के दौरान ही निफ्टी जहां 8300 के पार जाने में कामयाब हुआ तो दूसरी तरफ सेंसेक्स भी 519.50 अंक की बढ़त के साथ 27,865.83 पर पहुंच गया था. दोपहर तक सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखी और सूचकांक […]
मुंबईः अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छे कारोबार के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त जारी है. शुरुआती कारोबार के दौरान ही निफ्टी जहां 8300 के पार जाने में कामयाब हुआ तो दूसरी तरफ सेंसेक्स भी 519.50 अंक की बढ़त के साथ 27,865.83 पर पहुंच गया था. दोपहर तक सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखी और सूचकांक 519 अंक तक चढ़ गया. कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में जोश देखी जा रही है.
इस बढ़त के साथ ही सेसेक्स और निफ्टी नयी उचाइयों को छुने में सफल हो रहे हैं. ज्यादा खरीदारी होने वाले शेयर पर नजर डालें तो आईटी, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयर सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं. दूसरी तरफ कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं.बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सरकार की ओर से आर्थिक सुधार की कई पहलों घोषणा और प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में तेजी आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.