पूर्ण MOBILE नंबर पोर्टेबिलिटी 31 मार्च तक
नयी दिल्ली : मोबाइल फोन उपभोक्ता शीघ्र ही अपने दूरसंचार ऑपरेटर बदल सकेंगे और ऐसे इलाकों में जाने के बावजूद अपने फोन नंबर बनाये रख सकेंगे, जहां अमुक सेवा प्रदाता की सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. वर्तमान में, मोबाइल उपभोक्ताओं को समान सेवा क्षेत्रों में ही मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी ऑपरेटर बदलने की सुविधा है. नंबर पोर्टेबिलिटी […]
नयी दिल्ली : मोबाइल फोन उपभोक्ता शीघ्र ही अपने दूरसंचार ऑपरेटर बदल सकेंगे और ऐसे इलाकों में जाने के बावजूद अपने फोन नंबर बनाये रख सकेंगे, जहां अमुक सेवा प्रदाता की सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. वर्तमान में, मोबाइल उपभोक्ताओं को समान सेवा क्षेत्रों में ही मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी ऑपरेटर बदलने की सुविधा है. नंबर पोर्टेबिलिटी लागू करने के लिए 31 मार्च, 2015 की समय सीमा तय की है.
दूरसंचार आयोग ने पूर्ण एमएनपी पर ट्राइ की सिफारिशें स्वीकार ली हैं. आयोग के निर्णय को अंतिम मंजूरी के लिए अब दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के समक्ष रखा जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.