सहारा प्रमुख ने फिर से की जेल में विशेष सुविधाओं की मांग

नयी दिल्‍ली : सराहा प्रमुख सुब्रत राय सहारा ने फिर से जेल के अंदर विशेष सुविधाओं की मांग की है, जिससे वे विदेशों में स्थित अपने होटलों को बेचकर अपने जमानत के लिए 10 हजार करोड़ रुपये जुटा सकें. सरकार प्रमुख ने कहा कि उनके होटलों की डील लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 6:48 PM
an image

नयी दिल्‍ली : सराहा प्रमुख सुब्रत राय सहारा ने फिर से जेल के अंदर विशेष सुविधाओं की मांग की है, जिससे वे विदेशों में स्थित अपने होटलों को बेचकर अपने जमानत के लिए 10 हजार करोड़ रुपये जुटा सकें. सरकार प्रमुख ने कहा कि उनके होटलों की डील लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. एक मौका और मिलेगा तभी वे उस डील को फाइनल कर पायेंगे. गौरतलब है कि सहारा प्रमुख को अदालत ने 10 दिनों का समय दिया था जिस दौरान उनके लिए जेल में ही सम्‍मेलन कक्ष बनाया गया था.

फिर उस अवधि को बढाकर 30 सितंबर तक की गयी थी. इस दौरान तिहाड जेल में एसी कार्यालय, फोन, इंटरनेट तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी गयी थी. सहारा प्रमुख ने विशेष सुरक्षा की भी मांग की है. उनका कहना है कि जेल परिसर में उनको खतरा है.

उल्‍लेखनीय है कि शीर्ष अदालत की अनुमति की अवधि समाप्त होने के बाद एक अक्तूबर को उन्हें वापस जेल कोठरी में भेज दिया गया. एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा, सुब्रत राय ने पत्र लिखकर उन्‍हें मिल रही विशेष सुविधाओं को जारी करने की मांग की है. उच्चतम न्यायालय की अनुमति की अवधि समाप्त होने के बाद उन्‍हें एक अक्तूबर को वापस उनके सेल में भेज दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि अदालत के निर्देश के बाद ही ये सुविधाएं फिर से प्रदान की जा सकती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version