नयी दिल्ली: भारत में ऐपल आइफोन 6 सीरीज की अग्रिम बुकिंग आज से शुरु हो जायेगी. ऐपल इंडिया ने यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि आइफोन 6 और आइफोन 6 प्लस भारत में 7 अक्तूबर से उपलब्ध होंगे.
ये फोन ‘‘ऐपल ऑथराइज्ड रिसलेर्स’’ के नेटवर्क के जरिए उपलब्ध होंगे. कंपनी ने कहा कि ग्राहक इन फोनों की अग्रिम बुकिंग मंगलवार सात अक्तूबर से कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इन उत्पादों की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि कंपनी ने कहा कि कीमतों का ब्योरा जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.