ह्यूस्टन (अमेरिका) : इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गेल इंडिया लिमिटेड को सम्मानित किया है. गेल इंडिया को भारत के उर्जा भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में किये गये प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है.
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स ऑफ ह्यूस्टन के हाल में आयोजित 15वें सालाना समारोह में गेल इंडिया लिमिटेड और उसके अमेरिका भागीदार कैरिजो ऑयल एण्ड गैस, चेनीयरे एनर्जी एण्ड डोमिनिऑन कोवे पॉइंट एलएनजी को सम्मानित किया गया. गेल इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी.सी. त्रिपाठी ने इस सम्मान के मिलने पर कहा, भारत के सामने उर्जा सुरक्षा का मुद्दा आज एक बडी चुनौती है.
यही वजह है कि देश की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी देश के बाहर भी अपनी कारोबारी गतिविधियों का तेजी से विस्तार कर रही है ताकि घरेलू बाजार के लिये उचित दाम पर प्राकृतिक गैस प्राप्त की जा सके. इस अवसर पर भारत और अमेरिका के बीच व्यावसायिक संबंधों को जोडने में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कई अन्य भारतीय-अमेरिकियों को भी सम्मानित किया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.