सिंगापुर : भारत के सौ सबसे धनी अरबपतियों में मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल पहले स्थान पर काबिज हैं. इतना ही नहीं इन 100 लोगों की सूची में सभी अमीर लोग अरबपती हैं. साथ ही इस सूची में मात्र 6 महिलाएं शामिल हैं. इनमें ओ पी जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल और बायोकॉन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ भी शामिल हैं. इस सूची में थर्मैक्स समूह की अनु आगा और बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी की इंदु जैन भी शामिल हैं.
इन चारों महिलाओं की संपत्ति संयुक्त रुप से 11.3 अरब डालर है और इस सूची में शामिल अमीरों की कुल 364 अरब डालर की सम्मिलित संपत्ति के तीन प्रतिशत से कुछ उपर है. बिजनस पत्रिका फोर्ब्स द्वारा तैयार भारतीय अमीरों की सालाना सूची में जिंदल ने 6.4 अरब डालर के निवल मूल्य के साथ भारत की सबसे अमीर महिला का खिताब बरकरार रखा है. फोर्ब्स की सूची में जिंदल 12वें स्थान पर हैं.
फोर्ब्स के अनुसार भारतीय अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल पहले स्थान पर बने हुये हैं और उनकी संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 2.6 अरब डालर बढकर 23.6 अरब डालर पर पहुंच गयी. अंबानी के बाद इस साल दिलीप सांघवी देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. साल के दौरान उनकी संपत्ति में 4.1 अरब डालर का इजाफा हुआ. उन्होंने इस्पात कारोबारी लक्ष्मी निवास मित्तल को पीछे छोडा है.
मित्तल 15.8 अरब डालर की संपत्ति के साथ इस साल पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. अजीम प्रेमजी की संपत्ति पिछले साल के मुकाबले बढकर 16.4 अरब डालर पर पहुंच गयी और वह एक पायदान उपर चढकर तीसरे स्थान पर आ गये. पिछले साल उनकी संपत्ति 13.8 अरब डालर रही थी. निर्माण क्षेत्र की कंपनी शापूरजी पल्लोंजी के पल्लोंजी मिस्त्री की कुल संपत्ति इस दौरान 15.9 अरब डालर आंकी गयी और वह अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर रहे. शापूरजी पल्लोंजी समूह टाटा संस में सबसे बडा शेयरधारक है.
फोर्ब्स ने कहा, ‘अच्छे दिन यहां हैं.’ भारत के 100 सबसे रइसों की सूची में सभी अरबपति हैं और उनकी कुल संपत्ति 346 अरब डालर है. यह वर्ष 2013 में 259 अरब डालर थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.