पूर्व सीएमडी एसके जैन को सिंडिकेट बैंक ने किया बर्खास्‍त, सीबीआइ की गिरफ्त में

नयी दिल्‍ली : सिंडिकेट बैंक ने अपने पूर्व सीएमडी सुधीर कुमार जैन को बर्खास्‍त किये जाने की आज घोषणा कर दी है. जैन को कुछ माह पूर्व घोटाले में सलिप्‍त होने के कारण उनके पद से निलंबित कर दिया गया था. बैंक की ओर से बीएसई को दिये गये जवाब में कहा गया कि जैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 3:48 PM
an image

नयी दिल्‍ली : सिंडिकेट बैंक ने अपने पूर्व सीएमडी सुधीर कुमार जैन को बर्खास्‍त किये जाने की आज घोषणा कर दी है. जैन को कुछ माह पूर्व घोटाले में सलिप्‍त होने के कारण उनके पद से निलंबित कर दिया गया था. बैंक की ओर से बीएसई को दिये गये जवाब में कहा गया कि जैन को तत्‍काल प्रभाव से बर्खास्‍त किया गया है. केन्‍द्र सरकार के पत्र के आलोक में राष्‍ट्रीयकृत बैंकों के खंड 8 और उपखंड 1A के तहत तत्‍काल प्रभाव से बर्खास्‍त कर दिया गया है.

उल्‍लेखनीय है कि कुछ एनपीआइ कंपनियों की ऋण सीमा बढाने के आरोप में सीबीआइ ने जैन को गिरफ्तार किया हुआ है और उनसे पूछताछ चल रही है. जैन पर अपने पद का गलत फायदा उठाकर कंपनियों को 50 लाख करोड रुपये लाभ पहुंचाने का आरोप है. जिस समय जैन को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था उस समय उनके घर से 21 लाख रुपये नगद, 1.68 करोड़ रुपये का सोना और 63 लाख रुपये के फिक्‍स्ड डिपॉजिट के कागजात बरामद किये गये थे. जैन के साथ 11 अन्‍य लोगों को भी सीबीआइ ने इस प्रकार के मामलों में गिरफ्तार किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version