जन धन योजना के तहत 3 करोड खाते खुले, जमा हुए 1500 करोड़ रुपये

नयी दिल्‍ली : जन धन योजना को तेजी से आगे बढाने के लिए सरकार बैंक अधिकारियों के लिए आकर्षक प्रोत्साहन योजना तैयार कर रही है ताकि खाता खोलने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त किया जा सके. कल प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने जन धन योजना का जायजा लिया जिसके तहत बैंकों ने अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 9:47 PM
an image

नयी दिल्‍ली : जन धन योजना को तेजी से आगे बढाने के लिए सरकार बैंक अधिकारियों के लिए आकर्षक प्रोत्साहन योजना तैयार कर रही है ताकि खाता खोलने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त किया जा सके. कल प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने जन धन योजना का जायजा लिया जिसके तहत बैंकों ने अब तक 3.02 करोड खाते खोले हैं और 1,500 करोड रुपये जमा हुए.

सूत्रों ने बताया ‘वित्त मंत्रालय बैंक अधिकारियों के लिए प्रोत्साहित योजना तैयार कर रही है. इसे जल्दी ही पेश किया जाएगा.’ सरकार ने बैंकों के व्यावसायिक प्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम मासिक 5,000 रुपए का पारिश्रमिक पहले ही तय कर लिया है जो खाताधारक और बैंक की आखिरी कडी होते हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना का पहला चरण 26 जनवरी 2015 तक पूरा होने की उम्मीद है जबकि मूल योजना के मुताबिक यह 15 अगस्त 2015 तक पूरा होना था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को वित्तीय समावेश की यह महत्वाकांक्षी योजना पेश की थी और घोषणा की थी. इसके पहले चरण में 7.5 करोड बैंक खाते खोले जाएंगे. प्रधानमंत्री जन धन योजना में आधार से जुडे खातों के लिए 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा, रुपे डेबिट कार्ड और 1 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा शामिल होगी. इसके अलावा इस योजना के तहत खाता धारकों को 30,000 रुपये की जीवन बीमा सुरक्षा मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version