अब निजी बैंकों के MD और CMD की अधिकतम आयु होगी 70 साल

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर निजी क्षेत्रों के बैंकों के एमडी और सीएमडी की आयु सीमा को 70 साल निर्धारित कर दिया है. केन्‍द्रीय बैंक ने नये कंपनी अधिनियम के तहत यह फैसला किया है. इस अधिसूचना में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के बैंकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 8:41 PM
an image

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर निजी क्षेत्रों के बैंकों के एमडी और सीएमडी की आयु सीमा को 70 साल निर्धारित कर दिया है. केन्‍द्रीय बैंक ने नये कंपनी अधिनियम के तहत यह फैसला किया है. इस अधिसूचना में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के बैंकों में एमडी और सीएमडी तथा अनरू पूणकालिक निदेशकों की अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होनी चाहिए.

70 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्‍यक्ति इन पदों पर नहीं रह सकता है. इसमें इस बात की स्‍वतंत्रता दी गयी है कि अलग-अलग बैंकों के निदेशक मंडल एमडी और सीएमडी के लिए आंतरिक नीति के तहत 70 वर्ष से कम आयु को रखने के लिए स्‍वतंत्र हैं.

कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 196.3 में कहा गया है कि कोई भी कंपनी 31 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्‍यक्ति को एम, सीएमडी और पूर्णकालिक निदेशक या प्रबंधक के तौर पर नियुक्‍त नहीं कर सकती है और नाही उसके रोजगार को आगे जारी रख सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version