for testing purpset
नयी दिल्ली:ट्विटर यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. अब ट्विटर के माध्यम से भी खरीदारी की जा सकेगी. जी हां सोशल नेटवर्किंग बेवसाइट पर अब बाइ (खरीदो) का ऑप्शन आने वाला है. जिसके माध्यम से ट्विटर यूजर्स ट्विटर पर ही अपने मन पसंद उत्पादों को पसंद कर उनकी खरीददारी कर सकते हैं. इस बाइ बटन का परीक्षण चल रहा है.
ट्विटर ग्रुप के उत्पाद प्रबंधक तरुण जैन ने अपने ब्लॉग में इसके बारे में बताया और कहा कि ट्विटर में बदलाव लाया जा रहा है और यह कदम उसी दिशा में उठाया गया है. उन्होंने कहा कि इस कदम से ट्विटर यूजर्स से सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी इसके अलवा और नए संबंध विकसित होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.