अब 600 रूपये में कर सकेंगे हवाई यात्रा, एयर एशिया का ऑफर

चंडीगढ: अब 600 रूपये में भी हवाई यात्रा की जा सकती है. एयर एशिया ने सस्‍ते किराये की दौड में सबसे आगे रहने की चाह में सबसे सस्‍ते दरों पर हवाई यात्रा की पेशकश की है. एयर एशिया ने बेंगलूरु, चेन्‍नई और कोच्चि मार्ग पर अपने किरायों में विशेष रियायत देने की घोषणा की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 5:59 PM

चंडीगढ: अब 600 रूपये में भी हवाई यात्रा की जा सकती है. एयर एशिया ने सस्‍ते किराये की दौड में सबसे आगे रहने की चाह में सबसे सस्‍ते दरों पर हवाई यात्रा की पेशकश की है. एयर एशिया ने बेंगलूरु, चेन्‍नई और कोच्चि मार्ग पर अपने किरायों में विशेष रियायत देने की घोषणा की है. इसके लिए बजट करियर ने अग्रीम टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है.

बजट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने बेंगलूर से चंडीगढ के लिए सीधी उडान सेवा 5 सितंबर से शुरु करने की भी घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य बाजार में मौजूदा दरों से 30 प्रतिशत सस्ते किराए की पेशकश करना है. एयरएशिया इंडिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ”चंडीगढ उत्तर भारत में हमारा पहला गंतव्य है.

हमने इसे इसलिए चुना क्योंकि यह चंडीगढ के आसपास सभी हिल स्टेशनों के लिए एक गेटवे हो सकता है.” कंपनी चंडीगढ और बेंगलूर के बीच सीधी उडान सेवा की पेशकश 1,900 रुपये के न्यूनतम किराए में करेगी.उन्होंने कहा, ”हम प्रथम 20 टिकटों के लिए 1,900 रुपये प्रति टिकट के आधार से शुरुआत कर रहे हैं और फिर यह बढना शुरु होगा. हमारी हमेशा से ही किराए 30 प्रतिशत सस्ते रखने की इच्छा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version