बैंकों में चेयरमैन व सीएमडी के भिन्न होंगे पद
नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद को अलग-अलग करने पर विचार कर रहा है. हाल में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के मद्देनजर इससे कार्य-संचालन को मजबूती मिलेगी. वित्तीय सेवा सचिव जीएस संधू ने कहा कि हम सीएमडी के पद को विभाजित करने पर […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद को अलग-अलग करने पर विचार कर रहा है. हाल में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के मद्देनजर इससे कार्य-संचालन को मजबूती मिलेगी.
वित्तीय सेवा सचिव जीएस संधू ने कहा कि हम सीएमडी के पद को विभाजित करने पर विचार कर रहे हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार बैंक प्रबंधन को पेशेवर बनाने तथा सरकारी बैंकों की जोखिम प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.