नयी दिल्‍ली : राजनीति में ऊंट किस करवट बैठेगा यह कह पाना बहुत ही मुश्किल है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा के बीच कभी भी दोस्‍ताना नहीं रहा है. लेकिन अब नरेंद्र मोदी सरकार रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ केस मामले में केजरीवाल के साथ खड़ी दिख रही है.

दरअसल दिल्‍ली की एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने पूर्व मंत्री विरप्‍पा मोइली और मुकेश अंबानी के खिलाफ गैस की कीमत तय करने के मामले में केस दायर करने का अधिकार है. इस मामले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में एक शपथ पत्र दाखिल किया है.इस शपथ पत्र में एंटी करप्‍श्‍न ब्‍यूरो ने कहा कि विरप्‍पा मोईली और मुकेश अंबानी मामले में केस दर्ज करने का पूरा अधिकार है.

गौरतलब हो कि दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैस की कीमत मामले में मुकेश अंबानी और पूर्व मंत्री विरप्‍पा मोईली के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था. केजरीवाल की कार्रवाई को केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ने सही ठहराया है. अब यह गौरतलब होगा कि इस मामले में मोदी सरकार देश की नंबर एक कंपनी के मुखिया के खिलाफ क्‍या रूख अपनाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.