मुंबई:भारतीय स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही के दौरान 3,349.08 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है, जो उसके पिछले साल की इसी तिमाही के मुनाफे से 3.3 फीसद अधिक है.
पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 3,241.08 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ था.आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़ कर 40,739.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 36,192.62 करोड़ थी.
समीक्षाधीन तिमाही में खराब ऋण के लिए बैंक का प्रावधान बढ़ कर 3,903.41 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,265.83 करोड़ रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.