नयी दिल्ली : वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट में मोबाइल फोन, सेमी कंडक्टर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माण के लिए एक नयी योजना का प्रस्ताव किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में अपना दूसरा बजट पेश करते हुए कहा कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ाने तथा इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में निवेश आकर्षित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन, सेमी कंडक्टर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माण की नयी योजना से भारत वैश्विक विनिर्माण सीरीज का हिस्सा बनेगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तृत घोषणाएं शीघ्र की जायेंगी.
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माण को प्रोत्साहन
नकली उत्पादों को बॉय, गुणवत्ता पर फोकस
इस साल के दौरान सभी मंत्रालय गुणवत्ता मानक आदेश जारी करेंगे. बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि इससे देश में गुणवत्ता वाले सामान की बिक्री को प्रोत्साहन दिया जा सकेगा और घटिया सामान के आयात पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. करीब 5,000 उत्पादों के लिए तकनीकी नियमन तय करने का लक्ष्य है.
बनाया जायेगा नया नियमन
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) को नियमन बनाने को कहा गया है, ताकि घटिया सामना पर पाबंदी लगायी जा सके. भारत हर साल करीब 11,500 उत्पादों का आयात करता है. मुख्य रूप से कच्चे तेल, सोने, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, दलहन, उर्वरक, मशीनी औजार और फार्मा उत्पादों का आयात किया जाता है.
01 लाख करोड़ का होता है नुकसान
विभन्न क्षेत्रों में नकली उत्पादों से देश को हर साल कुल एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होता है. नकली उत्पादों पर 50 प्रतिशत भी रोक लगा दी जाये जो देश को हर साल 50,000 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.