for testing purpset
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए न्यूनतम अनिवार्य रिचार्ज की रकम 23 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये कर दी है. इसकी वैधता 28 दिन ही रहेगी.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एयरटेल की सेवाओं का फायदा उठाने के लिए अब ग्राहकों को कम से कम 45 रुपये का रिचार्ज करना होगा. यह रिचार्ज सभी सेवा क्षेत्रों के भारती एयरटेल और भारती हेक्साकॉम के उपभोक्ताओं को करना होगा.
कंपनी के अनुसार, वैधता अवधि के पूरी होने के बाद अगर 45 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज नहीं किया जाता है, तो कंपनी 15 दिन तक सीमित सेवाएं देगी. 15 दिन की इस अवधि के दौरान भी रिचार्ज नहीं किया गया, तो इसके बाद सभी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी.
गौरतलब है कि दूरसंचार क्षेत्र में चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा की वजह से एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स की दरें बढ़ा दी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.