नयी दिल्ली : रेल मंत्रालय ने मंगलवार को यात्री ट्रेनों के किराये में इजाफा किया है. मंत्रालय के आदेश के अनुसार, नया किराया एक जनवरी 2020 यानी नये साल के पहले दिन से ही लागू हो जायेगा. आदेश के अनुसार, मंत्रालय की ओर से किराये में सबसे कम एक रुपये प्रति किलोमीटर और सबसे अधिक चार पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गयी है.

मंत्रालय की ओर से जारी की गयी सूची के अनुसार, उपनगरीय एकतरफा यात्रा ओर उपनगरीय और गैर-उपनगरीय मौसमी टिकट पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. वहीं, साधारण नन एसी ट्रेनों के द्वितीय श्रेणी के साधारण, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास के ऑर्डिनरी टिकट पर एक पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की गयी है.

इसके अलावा, नन एसी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास के टिकट पर दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराये में बढ़ोतरी की गयी है. इसके साथ ही, एसी ट्रेनों में एसी चेयरकार, थर्ड टियर एसी, टू टियर एसी और एसी फर्स्ट क्लास के टिकट पर चार पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.