for testing purpset
नयी दिल्ली : कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38 फीसदी बढ़कर 2,407.25 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,747.37 करोड़ रुपये था. शेयर बाजार को उपलब्ध करायी जानकारी के मुताबिक, समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 12,542.99 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,829.08 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की ब्याज से आय 8,418.75 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,285.46 करोड़ रुपये थी.
समीक्षाधीन अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 2.17 फीसदी रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.91 फीसदी था. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए इस अवधि में 0.82 फीसदी रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.73 फीसदी था. मूल्य के हिसाब से समीक्षाधीन अवधि में बैंक का सकल एनपीए 5,475.48 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए 2,031.59 करोड़ रुपये रहा. एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षाधीन अवधि में 51 फीसदी बढ़कर 1,724 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,142 करोड़ रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.