केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, अर्थव्यवस्था को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आर्थिक नरमी को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि कर रही बड़ी अर्थव्यवस्था है और वृद्धि में इस समय दिख रही गिरावट वैश्विक आर्थिक नरमी से प्रभावित है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 8:17 PM
an image

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आर्थिक नरमी को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि कर रही बड़ी अर्थव्यवस्था है और वृद्धि में इस समय दिख रही गिरावट वैश्विक आर्थिक नरमी से प्रभावित है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है और इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था पर बाहरी प्रभावों के असर से निपटने के लिए काम कर रही है.

गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घट कर पांच फीसदी पर आ गयी, जो पिछले छह साल का न्यूनतम स्तर है. रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की जीडीपी वृद्धि का अनुमान घटा कर 6.1 फीसदी कर दिया है, जबकि आरबीआई का पिछला अनुमान 6.9 फीसदी था. जावड़ेकर ने कहा कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार पांचवीं बार कटौती की है. इससे बैंकों का ऋण सस्ता होगा. यह व्यापार और उद्योग जगत को फायदा पहुंचायेगा.

उन्होंने कहा कि यह 24 घंटे काम करने वाली सरकार है. सरकार ने पिछले चार महीनों में व्यापार और रोजगार को बढ़ाने तथा अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 110 फैसले लिये. जावड़ेकर ने कहा कि इस समय निवेश सबसे प्रमुख है. उन्होंने कहा कि चीन अभी आर्थिक नरमी से गुजर रहा है. कई कंपनियां चीन से निकलना चाह रही हैं. हमें अभी निवेश की जरूरत है और कई कंपनियां यहां आ रही हैं. मोदी सरकार ने निवेश आकर्षित करने के लिये रुकावटों को दूर करने के निर्णय लिये हैं.

जावड़ेकर ने संपर्क बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए तेजस एक्सप्रेस का जिक्र किया. इस ट्रेन का परिचालन शुक्रवार को लखनऊ से शुरू किया गया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय ऐसे पूंजीपतियों को कर्ज दिया गया, जो देश छोड़कर भाग गये. अब उन्हें पकड़ा जा रहा है और जेल में डाला जा रहा है. जावड़ेकर ने इसके बाद यहां बैंक ग्राहक सेवा मेला में हिस्सा लिया. देश भर में 500 से ज्यादा स्थानों पर ग्राहक सेवा मेला का आयोजन किया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version