for testing purpset
नयी दिल्लीः अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने और मुनाफा दर्ज करने के बाद भारती एयरटेल ने अब अपनी कॉल दर में बढोत्तरी कर सकती है. भारती एयरटेल ने संकेत दिया कि वह मोबाइल कॉल पर दी जा रही छूट को समाप्त कर सकती है.
कंपनी के इस कदम के पीछ उद्देश्य है कि वायस सेवाओं से कंपनी को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके. भारत एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि मुख्य शुल्क दर तथा वसूली वाली दरों में महत्वपूर्ण अंतर को देखते हुए ‘शुल्क’ बढाने की गुंजाइश बनी रहती है।.विट्टल ने कहा कि दीर्घकालिक आधार पर वायस शुल्क दरों को बढाने की गुंजाइश है। हालांकि उन्होंने इस बारे में ब्यौरा नहीं दिया.
कंपनी अपने इस कदम के जरिये ज्यादा मुनाफा कमाना की ओर कदम बढ़ा रहा है. कंपनी अपने वायस कॉल को दी जा रही छूट पर विचार कर उसे खत्म करने की पूरी योजना बना रही है. इसके साथ ही कंपनी अफ्रीका में दूरसंचार के टावरों को बेचने के भी संकेत दिये.
गौरतलब है कि 30 जून 2014 को समाप्त पहली तिमाही में एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ 60.9 प्रतिशत बढ़कर 1108 करोड़ रुपये हो गया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.