सितंबर में पेश होगी नयी जगुआर एक्सई सेडान
नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर 8 सितंबर को लंदन में अपनी नयी मॉडल एक्सई सेडान पेश करेगी. इस माडल के साथ कंपनी इस खंड में एल्यूमीनियम आधारित हल्के वजन वाले वाहन निर्माण को नए स्तर पर पहुंचाना चाहती है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जगुआर एक्सई में उच्च […]
नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर 8 सितंबर को लंदन में अपनी नयी मॉडल एक्सई सेडान पेश करेगी. इस माडल के साथ कंपनी इस खंड में एल्यूमीनियम आधारित हल्के वजन वाले वाहन निर्माण को नए स्तर पर पहुंचाना चाहती है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जगुआर एक्सई में उच्च क्षमता वाली एल्यूमीनियम ‘आरसी 5754’ का उपयोग किया जाएगा जिसे विशेष तौर पर एक्सई के लिए विकसित किया गया है.
कंपनी ने कहा ‘इस नए मिश्रधातु में काफी मात्रा में पुन: इस्तेमाल में लाये गये धातु है और यह जगुआर के 2020 तक 75 प्रतिशत ऐसे पुन: इस्तेमाल में लाये गये धातु के उपयोग के लक्ष्य में उल्लेखनीय योगदान करेगा.’
जगुआर के मुख्य तकनीकी विशेषज्ञ मार्क व्हाइट ने इस नए उत्पाद के संबंध में कहा ‘जगुआर एक्सई के निर्माण में 75 प्रतिशत हिस्सा एल्यूमीनियम है जो इस वर्ग की कारों में उपयुक्त एल्यूमीनियम की मात्रा के मुकाबले कहीं अधिक है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.