for testing purpset
नयी दिल्ली : एप के जरिये कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला ने ऑनलाइन कर्ज देने वाली स्टार्टअप कंपनी अवेल फाइनेंस के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इसके तहत दोनों कंपनियां ओला के 15 लाख चालक-साझीदारों के लिए वित्तीय समाधान पेश करेंगी. इस साझेदारी के तहत ओला ने अवेल फाइनेंस में निवेश किया है.
हालांकि, कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने कितना निवेश किया है. इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. इससे पहले इस महीने अवेल ने 90 लाख डॉलर जुटाने की घोषणा की थी.
अवेल ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि अवेल फाइनेंस ने ओला के साथ उसके 15 लाख चालक-साझीदारों के लिए वित्तीय समाधान पेश करने को रणनीतिक साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ओला अवेल फाइनेंस में रणनीतिक निवेश करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.