Jet Airways के शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी, 28 जून से स्टॉक मार्केट में लग सकती है पाबंदी

नयी दिल्ली : जेट एयरवेज के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. कंपनी का शेयर बुधवार को 18.5 फीसदी और नीचे आ गया. बैंकों के समूह द्वारा कंपनी को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण में ले जाने से जेट एयरवेज का शेयर टूटा है. बीएसई में कंपनी का शेयर 18.17 फीसदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 6:42 PM

नयी दिल्ली : जेट एयरवेज के शेयरों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. कंपनी का शेयर बुधवार को 18.5 फीसदी और नीचे आ गया. बैंकों के समूह द्वारा कंपनी को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण में ले जाने से जेट एयरवेज का शेयर टूटा है. बीएसई में कंपनी का शेयर 18.17 फीसदी की गिरावट के साथ 33.10 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 28.18 फीसदी टूटकर अब तक के न्यूनतम स्तर 29.05 रुपये तक आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एयरलाइन का शेयर 18.51 फीसदी टूटकर 33 रुपये पर आ गया.

इसे भी देखें : बैंकों ने जेट एयरवेज के मामले को दिवाला प्रक्रिया के लिए भेजा, बुधवार से होगी सुनवाई

यह लगातार 13वां कारोबारी दिन है, जब जेट एयरवेज के शेयर में गिरावट दर्ज की गयी है. इस दौरान इसमें 78 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई वाला 26 बैंकों का समूह 8,500 करोड़ रुपये बकाये की वसूली के लिए एयरलाइन को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण में ले गया है. जेट एयरवेज ने 25 साल पहले काम करना शुरू किया था.

दरअसल, नकदी संकट के कारण जेट एयरवेज के विमानों की उड़ान बीते 17 अप्रैल से बंद है. कंपनी के शेयर पर इस घोषणा का यह असर पड़ा है कि इसके शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाने के लिए शेयर बाजार एहतियाती निगरानी उपायों के तहत जेट एयरवेज के शेयरों में कारोबार पर 28 जून से पाबंदी लगा सकते हैं. इस बारे में पिछले सप्ताह सर्कुलर जारी किया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version