केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जताया भरोसा- BSNL की स्थिति में जल्द ही बड़े सुधार देंगे दिखाई

मथुरा : केंद्रीय कानून एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सबका साथ – सबका विकास" के मूलमंत्र को ध्यान में रखकर मोदी की टीम के एक अनुशासित सदस्य के तौर पर कार्य करेंगे. प्रसाद ने भरोसा जताया कि भारत संचार निगम की स्थिति में जल्द ही बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 11:25 AM
an image

मथुरा : केंद्रीय कानून एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सबका साथ – सबका विकास" के मूलमंत्र को ध्यान में रखकर मोदी की टीम के एक अनुशासित सदस्य के तौर पर कार्य करेंगे. प्रसाद ने भरोसा जताया कि भारत संचार निगम की स्थिति में जल्द ही बड़े सुधार दिखाई देंगे.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुन: सरकार बनने पर वह प्रभु का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं ताकि केन्द्र सरकार निर्बाध रूप से देश में काम करती रहे."

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश के सभी तबकों के लोगों ने आशीर्वाद दिया और दिल्ली की गद्दी पर बैठाया. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ इस मूलमंत्र के साथ वह मोदी की टीम के रूप में देश सेवा करेंगे.”

इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर और पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम समेत कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version