भारत के महालेखा नियंत्रक एवं परीक्षक राजीव महर्षि WHO में बनेंगे लेखा परीक्षक

नयी दिल्ली : देश के महालेखा नियंत्रक एवं परीक्षक (कैग) राजीव महर्षि को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में बाहरी लेखा-परीक्षक के तौर पर चुना गया है. उनका कार्यकाल वहां 2020 से 2023 तक रहेगा. सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी. इसे भी देखें : राजीव महर्षि बने नये CAG, राजस्थान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 5:36 PM

नयी दिल्ली : देश के महालेखा नियंत्रक एवं परीक्षक (कैग) राजीव महर्षि को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में बाहरी लेखा-परीक्षक के तौर पर चुना गया है. उनका कार्यकाल वहां 2020 से 2023 तक रहेगा. सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी.

इसे भी देखें : राजीव महर्षि बने नये CAG, राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी व गृह सचिव का संभाल चुके हैं जिम्मा

महर्षि को पिछले महीने जिनेवा में हुई 72वीं विश्व स्वास्थ्य महासभा में बहुमत से चुना गया. भारत के अलावा इस पद के लिए कांगो, फ्रांस, घाना, ट्यूनिशिया, ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के महालेखा परीक्षक भी दौड़ में शामिल थे.

कैग ने एक बयान में कहा कि राजीव महर्षि मौजूदा डब्ल्यूएचओ के बाहरी लेखा- परीक्षक यानी फिलीपींस के सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन का स्थान लेंगे. कैग के लिए यह इस साल दूसरा बड़ा अंतरराष्ट्रीय लेखा परीक्षण का काम है. इससे पहले मार्च 2019 में कैग को रोम में खाद्य एवं कृषि संगठन का बाहरी लेखा परीक्षक चुना गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version