OYO ने एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए ”लाइट” एप उतारा
नयी दिल्ली : सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो होटल्स एंड होम्स ने ‘ ओयो लाइट ‘ एप पेश किया है. यह एप एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध है. यह फोन में कम जगह घेरेगा और कम डेटा की खपत करेगा. ओयो ने बयान में कहा कि एप को कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों को ध्यान में […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/2019_5largeimg16_May_2019_192933606.jpeg)
नयी दिल्ली : सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो होटल्स एंड होम्स ने ‘ ओयो लाइट ‘ एप पेश किया है. यह एप एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध है. यह फोन में कम जगह घेरेगा और कम डेटा की खपत करेगा. ओयो ने बयान में कहा कि एप को कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ताकि उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव दिया जा सके. यह एप उन जगहों पर आसानी से चल सकेगा जहां नेटवर्क कम आता है. इसमें कहा गया है कि एप का साइज 800 केबी के करीब है , जिससे यह फोन में कम जगह लेगा.
ओयो होटल्स के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) अनिल गोयल ने कहा , " लाइट एप उन यात्रियों के लिए मददगार साबित होगा जो दूर – दराज के क्षेत्रों में इंटरनेट से जुड़े हो या फिर बेसिक स्मार्टफोन चलाते हो. कंपनी ने बयान में कहा कि यह एप शुरू हो गया है और दुनिया भर के एंड्रॉयड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.