आलू-प्याज के बाद अब टमाटर भी हुआ लाल

नयी दिल्ली : महंगाई की मार झेल रही जनता को अब प्याज और आलू के बाद टमाटर भी महंगा खरीदना पड़ रहा है. जहां एक महीने पहले टमाटर 8 से दस रुपये बिक रहा था वहीं आज इसके दाम आसमान पर हैं. राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजार में इस समय टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2014 8:43 AM
an image

नयी दिल्ली : महंगाई की मार झेल रही जनता को अब प्याज और आलू के बाद टमाटर भी महंगा खरीदना पड़ रहा है. जहां एक महीने पहले टमाटर 8 से दस रुपये बिक रहा था वहीं आज इसके दाम आसमान पर हैं. राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजार में इस समय टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

स्थानीय खुदरा सब्जी विक्रेताओं के अलावा मदर डेयरी की सफल दुकानों पर इस समय टमाटर 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. एक पखवाडे की तुलना में यह दोगुना दाम है. आजादपुर मंडी के व्यापारियों का कहना है कि थोक बाजार में टमाटर के दाम बढकर 20 से 25 रुपये किलो हो गए हैं. इस महीने की शुरुआत में थोक मंडी में टमाटर 10 रुपये किलो बिक रहा था.

मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स के व्यापार प्रमुख प्रदीप्ता साहू ने कहा, ‘‘हरियाणा से नजदीकी क्षेत्रों से अब टमाटर की आवक रक चुकी है. अब बेंगलूर व महाराष्ट्र के नारायणगांव से टमाटर आ रहा है.’’ आजादपुर मंडी में टमाटर व्यापारी संघ के महासचिव सुभाष चुग ने कहा कि कमजोर मानसून की आशंका में टमाटर के दाम बढे हैं. उत्तरी क्षेत्र से अब टमाटर की आपूर्ति लगभग रक चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version