शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी 7700 के पार

मुंबई: संसद में आज नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014-15 का आम बजट पेश किया. इस दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चलता ही रहा. वित्त मंत्री अरुण जेटली जिस समय बजट पेश कर रहे थे उस समय बीच में बाजार में गिरावट दर्ज किया गया था, लेकिन अब बाजार में जोरदार तेजी दर्ज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 11:01 AM
an image

मुंबई: संसद में आज नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014-15 का आम बजट पेश किया. इस दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चलता ही रहा. वित्त मंत्री अरुण जेटली जिस समय बजट पेश कर रहे थे उस समय बीच में बाजार में गिरावट दर्ज किया गया था, लेकिन अब बाजार में जोरदार तेजी दर्ज किया गया है.

निफ्टी में 7700 की मजबूती दर्ज किया गया है. मजबूत वैश्विक रुख के अनुरुप बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 2014-15 के बजट से पहले 75 अंक की बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 74.93 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,519.74 अंक पर पहुंच गया, लेकिन बजट पेश होते ही सेंसेक्‍स में गिरावट दर्ज किया गया.

पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 655.27 अंक की गिरावट आई थी. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.25 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,591.25 अंक पर खुला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version