Tata Technologies ने चीन की फ्यूचरमूव ऑटोमोटिव से किया करार

नयी दिल्ली : टाटा टेक्नोलॉजीज ने चीन और अन्य बाजारों में वाहन निर्माताओं के उत्पाद और सेवाएं विकसित करने के लिए चीन की फ्यूचरमूव ऑटोमोटिव के साथ करार किया है. टाटा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दोनों कंपनियों ने शंघाई मोटर शो 2019 के दौरान इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 6:22 PM

नयी दिल्ली : टाटा टेक्नोलॉजीज ने चीन और अन्य बाजारों में वाहन निर्माताओं के उत्पाद और सेवाएं विकसित करने के लिए चीन की फ्यूचरमूव ऑटोमोटिव के साथ करार किया है. टाटा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दोनों कंपनियों ने शंघाई मोटर शो 2019 के दौरान इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.

इसे भी देखें : ठेका मजदूरों को भी स्किल टेस्ट पास करना हुआ अनिवार्य, ट्रेनिंग के लगेंगे पैसे

टाटा टेक्नोलॉजीस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वारेन हैरिस ने बयान में कहा कि हमारा गठजोड़ टाटा टेक्नोलॉजीज की कनेक्टेड कार सेवाओं की पेशकश को फ्यूचरमूव के प्लेटफॉर्म और प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ेगा. यह चीन के वाहन उद्योग को सेवाएं देने में मदद करेगा. टाटा टेक्नोलॉजीज का कहना है कि उसके पास वाहन से जुड़े अंतिम समाधानों के वितरण की मजबूत क्षमताएं हैं. कंपनी के पास 9,000 पेशेवर हैं. उसके 27 देशों में क्लाइंट हैं.

वहीं, फ्यूचरमूव ऑटोमोटिव अपनी डिजिटल और मॉबिलिटी सेवाओं के साथ चीन, हांगकांग, मकाओ और अमेरिका में टाटा के ग्राहकों के लिए एक रणनीतिक भागीदार है. इस समझौते के जरिये दोनों कंपनियां वाहन उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए अपनी प्रौद्योगिकियों, उत्पादों, समाधानों और संसाधनों को संगठित करेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version