for testing purpset
नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने जियो न्यूज के रूप में डिजिटल उत्पाद पेश किया है. ये उत्पाद मोबाइल एप्लीकेशन और वेब आधारित सेवा के रूप में उपलब्ध होगा. मोबाइल एेप गूगल प्ले स्टोर और एपल एेप स्टोर पर उपलब्ध है.
आरआईएल की यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जियो न्यूज को ऐसे समय में शुरू किया है जब देश में लोकसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
साथ ही, आईपीएल भी चल रहा है और जल्द ही क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होने वाला है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपयोगकर्ताओं को जियो न्यूज पर नवीनतम समाचार मिलेंगे.
विज्ञप्ति के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर समाचार, लाइव टीवी, वीडियो, मैग्जीन, समाचारपत्र एवं और बहुत कुछ उपलब्ध होगा. उसमें कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म 12 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.