for testing purpset
नयी दिल्ली : घरेलू स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्रदर्शित कर बृहस्पतिवार को स्मार्ट मोबिलिटी क्षेत्र में उतरने की घोषणा की. यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इस साल जून तक सड़कों पर देखने को मिल सकती है.
शर्मा ने नये क्षेत्र में कारोबार शुरू करने के लिए रिवाल्ट इंटेलीकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया है. उन्होंने बताया कि इसमें फिलहाल करीब 500 करोड़ निवेश करने की योजना है.
शर्मा ने कहा, ‘मैं हमेशा से स्मार्ट मोबिलिटी क्षेत्र में उतरना चाहता था. मैंने इस क्षेत्र में उतरने के लिए कई अग्रणी वैश्विक कंपनियों से मुलाकात भी की. इस दौरान मैंने कुछ पहले से उपस्थित कंपनियों में निवेश करने की भी योजना बनायी पर यह फलीभूत नहीं हो सका.’
इसके बाद उन्होंने यह उद्यम शुरू करने का निर्णय लिया. उन्होंने दावा किया कि रिवाल्ट इंटेलीकॉर्प उद्योग जगत में बदलाव लायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.