सोने का आयात 5.5 प्रतिशत घटकर 29.5 अरब डॉलर

नयी दिल्ली : सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि में 5.5 प्रतिशत घटकर 29.5 अरब डॉलर रह गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 की समान अवधि में सोने का आयात 31.2 अरब डॉलर रहा था. विशेषज्ञों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 12:18 PM

नयी दिल्ली : सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि में 5.5 प्रतिशत घटकर 29.5 अरब डॉलर रह गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 की समान अवधि में सोने का आयात 31.2 अरब डॉलर रहा था. विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में नरमी की वजह से आयात में गिरावट आई है.

चालू वित्त वर्ष में लगातार तीन महीनों अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2018 में सोने का आयात घटा था. उसके बाद जनवरी, 2019 में यह 38.16 प्रतिशत बढ़कर 2.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया. फरवरी में यह फिर 10.8 प्रतिशत घटकर 2.58 अरब डॉलर रह गया. भारत दुनिया में सोने के सबसे बड़े आयातक देशों में है. आयात के जरिये देश के आभूषण उद्योग की मांग को पूरा किया जाता है.

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में रत्न एवं आभूषण निर्यात भी 6.3 प्रतिशत घटकर 28.5 अरब डॉलर रह गया. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.9 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले समान अवधि में 1.1 प्रतिशत था. मात्रा के हिसाब से देश का सोने का आयात 2017-18 में 22.43 प्रतिशत बढ़कर 955.16 टन पर पहुंच गया. 2016-17 में यह 780.14 टन था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version