Hotel Leela Venture ब्रुकफील्ड को बेचेगा 3,950 करोड़ रुपये में होटल, संपत्ति

नयी दिल्ली : होटल लीला वेंचर ने कनाडा के निवेश कोष ब्रुकफील्ड को चार होटल और एक संपत्ति 3,950 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है. इनमें से एक होटल राष्ट्रीय राजधानी में है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वह बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और उदयपुर के होटलों के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 9:47 PM
an image

नयी दिल्ली : होटल लीला वेंचर ने कनाडा के निवेश कोष ब्रुकफील्ड को चार होटल और एक संपत्ति 3,950 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है. इनमें से एक होटल राष्ट्रीय राजधानी में है.

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वह बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और उदयपुर के होटलों के अलावा लीला पैलेस एंड रिजॉर्ट्स में 100 प्र्रतिशत हिस्सेदारी ब्रुकफील्ड को बेचेगी.

लीला पैलेस एंड रिजॉर्ट्स के पास आगरा में होटल के विकास का लाइसेंस है. ब्रुकफील्ड कनाडा का निवेश कोष है. कंपनी ने कहा है कि इस बिक्री से प्राप्त राशि से वह अपने ऋणदाताओं का कर्ज चुकाएगी. कंपनी ने कहा कि यह सौदा पूरा होने के बाद बैंकों और वित्तीय संस्थानों से पूरा कर्ज चुका दिया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version