पाकिस्तान में #Air_Strike करने के लिए प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने की #IAF की तारीफ

नयी दिल्ली : भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर किये गये हवाई हमलों की बुधवार को तारीफ की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की है. रतन टाटा ने अपने ट्वीट में कहा कि हम पाकिस्तान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 5:13 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर किये गये हवाई हमलों की बुधवार को तारीफ की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की है.

रतन टाटा ने अपने ट्वीट में कहा कि हम पाकिस्तान में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हवाई हमले के लिए प्रधानमंत्री और भारतीय वायुसेना को बधाई देते हैं. पाकिस्तान अपने यहां आतंकी शिविर नहीं होने का दावा करता रहा है. भारत को अपने जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के बदले में की गयी जवाबी कार्रवाई पर गर्व है.

इसे भी देखें : अपने ही घर में चारों ओर से घिरा पाकिस्तान बालाकोट से सबूत मिटाने में जुटा, शव हटाये

भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से करीब 80 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्र पर बम गिराये. भारत की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक एवं शीर्ष कमांडर मारे गये.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी‍आरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गये थे. इस घटना के 12 दिन बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version