ICICI लोम्बार्ड ने एनी टाइम लोन के साथ की साझेदारी

मुंबई : निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एनीटाइमलोन डॉट इन (एटीएल) के साथ रणनीतिक करार किया है. इसके तहत, बीमा कंपनी एटीएल के ऋणदाताओं और ऋण लेने वालों को बीमा कवर प्रदान करेगी. एटीएल बैंक या वित्तीय कंपनी की मध्यस्थता के बिना व्यक्तियों को आपस में कर्ज के लेन-देन का मंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 10:09 PM

मुंबई : निजी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एनीटाइमलोन डॉट इन (एटीएल) के साथ रणनीतिक करार किया है. इसके तहत, बीमा कंपनी एटीएल के ऋणदाताओं और ऋण लेने वालों को बीमा कवर प्रदान करेगी. एटीएल बैंक या वित्तीय कंपनी की मध्यस्थता के बिना व्यक्तियों को आपस में कर्ज के लेन-देन का मंच प्रदान करती है.

इसे भी देखें : आईसीआईसीआई लोंबार्ड की प्रीमियम आय में वृद्धि कम रही

बीमा कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इस साझेदारी का उद्देश्य अपने ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं को दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारी, मृत्यु, विकलांगता और नौकरी छूट जाने जैसी अनिश्चितताओं से उत्पन्न ऐसे जोखिमों से बचाना है.

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के कार्यकारी निदेशक संजीव मंत्री ने कहा कि यह समझौता हमारे कारोबारी सहयोगियों के ग्राहकों को हमारे अभिनव प्रोडक्ट उपलब्ध कराने और अपनी पहुंच को बढाने के लिए नये मंचों के साथ सहयोग बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version