Repo Rate में 0.25 फीसदी कटौती के बाद अब Interest Rate को जल्द ही घटायेगा SBI

नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि बैंक ने पहले ही ब्याज दर में कटौती की है और कोष की सीमांत लागत नीचे आने पर इसमें और कमी की जायेगी. रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह रेपो दर को चौथाई फीसदी घटाया था. उसके बाद देश के सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 7:10 PM
an image

नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि बैंक ने पहले ही ब्याज दर में कटौती की है और कोष की सीमांत लागत नीचे आने पर इसमें और कमी की जायेगी. रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह रेपो दर को चौथाई फीसदी घटाया था. उसके बाद देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर में मात्र 0.05 फीसदी की कटौती की थी.

कुमार ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास जो भी गुंजाइश थी, हमने दरों में कटौती की है. यदि हमारी कोष की सीमांत लागत नीचे आती है, तो हम उसका लाभ ग्राहकों को स्थानांतरित करेंगे. इससे पहले क्रेडाई के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने कॉरपोरेट बांड बाजार को विकसित करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे लंबी अवधि की परियोजनाओं के वित्तपोषण में मदद मिलेगी और बैंकों पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण का बोझ कम हो सकेगा.

कुमार ने कहा कि भारत में अभी बैंकों की प्रमुख भूमिका है. बांड बाजार अभी विकसित नहीं है और पूंजी के लिए काफी हद तक बैंकों पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में, हमें बांड बाजार के विकास के लिए अभी काफी कुछ करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version