कुंभ में बिछड़ों को मिलायेगा वोडाफोन, पेश किया स्मार्ट डिजिटल समाधान

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कुंभ मेले में एक दूसरे से भटके लोगों को मिलाने, स्थान विशेष की फौरी सूचना सहित कई डिजिटल समाधान शुरू किये हैं. इनमें बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को उनके परिजनों से मिलाने में सहायक समाधान भी है. वोडाफोन आइडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. भटके लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 4:50 PM
an image

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कुंभ मेले में एक दूसरे से भटके लोगों को मिलाने, स्थान विशेष की फौरी सूचना सहित कई डिजिटल समाधान शुरू किये हैं. इनमें बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को उनके परिजनों से मिलाने में सहायक समाधान भी है. वोडाफोन आइडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

भटके लोगों के मिलन में सहायक सेवा में रेडियो आवृति पहचान (आरएफआईडी) तकनीकी टैग का उपयोग किया गया है, जिसमें बच्चों या वरिष्ठ नागरिकों के अभिभावकों की जानकारी होगी.

वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा है, ‘इन आरएफआईडी टैग में बच्चे या बुजुर्ग के परिजनों की सामान्य जानकारियां होंगी. जब पुलिस या स्थानीय प्रशासन को कोई बुजुर्ग या बच्चों मिलेगा तो उन्हें वोडाफोन मिलाप या खोया पाया बूथ पर जाकर इन टैग पर आरएफआईडी रीडर से फ्लैश करना होगा और संबंधित लोगों के अभिभावक की जानकारी मिल जायेगी.’

परिवार के लोगों को संबंधित बूथ की जानकारी मिल जायेगी और वह एक बार फिर अपने बच्चे से मिल सकेंगे. बयान में कहा कि एक अन्य सेवा के तहत ग्राहक अपनी लोकेशन से जुड़ी सूचनाएं मुक्त में दूसरे के साथ साझा कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी कुंभ दर्शन सेवा की पेशकश करेगी, जिसके जरिए लोगों को कुंभ के प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version