जम्मू-कश्मीर को 18 फरवरी की आधी रात से बिजली में कटौती करेगी NTPC, जानिये क्यों…?

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से 18 फरवरी की आधी रात से जम्मू-कश्मीर को दी जाने वाली बिजली में कटौती करेगी. कंपनी का राज्य की बिजली वितरण कंपनियों पर 1,600 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. कंपनी ने तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 7:42 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से 18 फरवरी की आधी रात से जम्मू-कश्मीर को दी जाने वाली बिजली में कटौती करेगी. कंपनी का राज्य की बिजली वितरण कंपनियों पर 1,600 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. कंपनी ने तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों को भी पांच फरवरी को इसी प्रकार का नोटिस दिया था.

इसे भी पढ़ें : एनटीपीसी को सौंपा जायेगा पीटीपीएस व टीवीएनएल

दरअसल, एनटीपीसी का तीनों राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों पर 60 दिन से अधिक समय से 4,138.39 करोड़ रुपये बकाया है. हालांकि, बाद में भुगतान के बारे में आश्वासन मिलने के बाद नोटिस को स्थगित कर दिया गया था. जम्मू-कश्मीर को जारी नोटिस में कंपनी ने कहा कि उसका राज्य के ऊपर 60 दिन से अधिक समय से 1,626.01 करोड़ रुपये बकाया है और बिजली नियामक सीईआरसी के दिशा-निर्देश के अनुसार उत्पादक कंपनियां चूककर्ताओं को बिजली आपूर्ति में कटौती को लेकर नोटिस दे सकती हैं.

राज्य को एनटीपीसी की दादरी, कोलडैम, फरक्का, औरैया, रिहंद और ऊंचाहार बिजलीघरों से होने वाली 939.03 मेगावाट बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है. एनटीपीसी नोटिस के अनुसार, 18 फरवरी की आधी रात से बिजली आपूर्ति में कटौती की जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version