APY के तहत गारंटेड न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये महीने जल्द ही देगी मोदी सरकार

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में प्रवेश की ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 50 साल करने सहित पीएफआरडीए के कुछ सुझावों पर गौर कर रहा है. वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी. अटल पेंशन योजना को आकर्षक बनाने के लिए पेंशन कोष नियामक एवं विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 9:36 PM
an image

नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में प्रवेश की ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 50 साल करने सहित पीएफआरडीए के कुछ सुझावों पर गौर कर रहा है. वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी. अटल पेंशन योजना को आकर्षक बनाने के लिए पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने वित्त मंत्रालय को कुछ सुझाव भेजे हैं. इनमें योजना के तहत गारंटीशुदा न्यूनतम पेंशन राशि को दोगुना कर 10,000 रुपये मासिक करने और योजना लेने की ऊपरी सीमा को मौजूदा 40 साल से बढ़ाकर 50 साल करने का सुझाव शामिल है.

इसे भी पढ़ें : अटल पेंशन योजना के तहत अब जल्द ही मिल सकते हैं 10000 रुपये, जानिये…

कुमार ने कहा कि पीएफआरडीए ऐसे विभिन्न निवेशों पर भी विचार कर रहा है, जिनमें उसे अधिक प्रतिफल प्राप्त हो. यह सभी अच्छे सुझाव हैं. मैं आपको यह आश्वासन दे सकता हूं कि हम सभी सुझावों पर सावधानी के साथ और पूरी मेहनत के साथ गौर करेंगे. कुमार ने बैंकों से भी कहा है कि वह एपीवाई योजना को आगे बढ़ाने के लिए नवोन्मेषी उपायों की खोज करें.

उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए कहा कि बैंक योजना के लिए मुद्रा लाभार्थियों, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में इसका विस्तार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश में पांच करोड़ मुद्रा ऋण योजना के लाभार्थी हैं और यदि इनमें से 20 फीसदी को भी योजना के तहत लाया जाता है, तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. सरकार ने 9 मई, 2015 को अटल पेंशन योजना की घोषणा की थी. यह गारंटीशुदा पेंशन योजना है. यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर केन्द्रित है, ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version