काॅर्न फेरी का अनुमान : वर्ष 2019 के दौरान 10 फीसदी बढ़ेगी भारत में कर्मचारियों की सैलरी
नयी दिल्ली : देश में वर्ष 2019 में कर्मचारियों का वेतन दहाई अंकों में बढ़ सकता है. हालांकि, महंगाई के कारण वेतन की वास्तविक वृद्धि पांच फीसदी पर सीमित रह सकती है. एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह कहा गया. परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी कॉर्न फेरी ने कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि के कारण […]
नयी दिल्ली : देश में वर्ष 2019 में कर्मचारियों का वेतन दहाई अंकों में बढ़ सकता है. हालांकि, महंगाई के कारण वेतन की वास्तविक वृद्धि पांच फीसदी पर सीमित रह सकती है. एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह कहा गया. परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी कॉर्न फेरी ने कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि के कारण एशिया में कुल वेतन तथा वास्तविक वेतन वृद्धि के मामले में भारत शीर्ष पर बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें : इस साल कर्मचारियों की सैलरी में औसतन 9.4 फीसदी ही हो सकती है बढ़ोतरी
रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में देश में वेतनवृद्धि पिछले साल के नौ फीसदी के मुकाबले 10 फीसदी रह सकती है. हालांकि, मुद्रास्फीति समायोजित वास्तविक वेतनवृद्धि 2018 के 4.7 फीसदी के मुकाबले पांच फीसदी रह सकती है. कॉर्न फेरी इंडिया के चेयरमैन एवं क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक नवनीत सिंह ने कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि के बल पर कुल वेतनवृद्धि तथा वास्तविक वेतनवृद्धि के मामले में एशिया में भारत शीर्ष पर बना रहेगा.
रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में इस साल वेतन में 5.6 फीसदी की दर से वृद्धि होने का अनुमान है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति के समायोजन के बाद यह दर 2.6 फीसदी रह सकती है. अन्य एशियाई देशों में 2019 के दौरान वास्तविक वेतनवृद्धि चीन में 3.2 फीसदी, जापान में 0.10 फीसदी, वियतनाम में 4.80 फीसदी, सिंगापुर में तीन फीसदी और इंडोनेशिया में 3.70 फीसदी रह सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.