ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 18 से 20 जनवरी तक आयोजित होगा IFC का सालाना अधिवेशन

नयी दिल्ली : देश में फॉउंड्री उद्योग के प्रमुख संगठन इंडियन फॉउंड्री कांग्रेस (आईएफसी) के 67वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 18 से 20 जनवरी को इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु तीन दिन के इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय फाउंड्री प्रदर्शनी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 4:51 PM
an image

नयी दिल्ली : देश में फॉउंड्री उद्योग के प्रमुख संगठन इंडियन फॉउंड्री कांग्रेस (आईएफसी) के 67वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 18 से 20 जनवरी को इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु तीन दिन के इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय फाउंड्री प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : Auto Expo 2018 : मोटरगाड़ियों का महाकुंभ शुरू, मारुति ने पेश की कॉम्पैक्ट SUV Future S, Kia और Honda ने भी दिखायी नयी कारें

इस अधिवेशन में जर्मनी, इटली, जापान, चीन, ब्रिटेन और अमेरिका के भागीदार भाग ले रहे हैं. इसके अलावा, लार्सन एंड टुब्रो तथा भारतीय रेल के विशेषज्ञ भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. आईएफसी आयोजन समिति के चेयरमैन विकास गर्ग ने कहा कि इस अधिवेशन की थीम ‘मिशन वर्ल्ड मार्केट’ रखी गयी है.

इस तीन दिन के आयोजन में 15 देशों से 1,200 प्रतिनिधि, 300 भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय कंपनियां और 2,000 ट्रेड विजिटर भाग लेंगे. आयोजकों ने बताया कि तीन दिन के अधिवेशन में भारतीय तथा बिदेशी कंपनियों को व्यापारिक मुद्दों, नयी तकनीक और नवीनतम प्रौद्योगिकी पर विस्तृत चर्चा करने का अवसर मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version