जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन और आइडिया का नया प्लान

नयी दिल्ली : टेलीकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी प्राइज वॉर का फायदा सीधे तौर पर ग्राहकों को मिल रहा है. वोडाफोन और आइडिया भी इस प्राइज वॉर में नये दांव खेल रही है. जियो और बीएसएनएल को टक्कर देने के लिए 1499 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है. इस ऑफऱ से उपभोक्ताओं को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 12:13 PM
an image

नयी दिल्ली : टेलीकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी प्राइज वॉर का फायदा सीधे तौर पर ग्राहकों को मिल रहा है. वोडाफोन और आइडिया भी इस प्राइज वॉर में नये दांव खेल रही है. जियो और बीएसएनएल को टक्कर देने के लिए 1499 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है. इस ऑफऱ से उपभोक्ताओं को एक साल तक कॉलिंग और डेटा रिचार्ज से मुक्ति मिल जायेगी. एक बार प्लान लें और साल भर निश्चिंत रहें. यह प्लान सिर्फ प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए है.

इस प्लान में आपको रोजना एक GB 3G / 4G डाटा मिलेगा. हर दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का मिलेगा. वोडाफोन- आइडिया के इस प्लान से उपभोक्ता रोमिंग में भी इसका लाभ ले सकते हैं. इस प्लान के जरिये जियो के 1699 के प्लान को सीधी टक्कर देने की कोशिश है. जियो का 1699 रुपये में एक साल तक फ्री इंटरनेट और कॉलिंग का प्लान है. इसमें रोजाना डेढ़ GB डाटा, 100 एसएमएस और फ्री कॉलिंग की सुविधा है. इसके साथ ही जियो आपको जियो टीवी, जियो मूवीज, जियो सावन म्यूजिक समेत जियो के अन्य एप्स की सुविधा भी फ्री में दे रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version