आरबीआई और सरकार के बीच कई मुद्दों पर बातचीत, गर्वनर बोले- एनपीए का टारगेट नहीं मिला

नयी दिल्ली : आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कल मुंबई में मैं नन बैकिंग फाइननेसियल कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाकात करूंगा. इस बैठक में हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे हमने एक कमेटी बनायी है जो सूक्ष्म लघु-मध्यम मंत्राल संबंधित समस्याओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 2:23 PM
an image

नयी दिल्ली : आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कल मुंबई में मैं नन बैकिंग फाइननेसियल कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाकात करूंगा. इस बैठक में हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे हमने एक कमेटी बनायी है जो सूक्ष्म लघु-मध्यम मंत्राल संबंधित समस्याओं पर नजर रखेगी.

हम इस पर भी नजर रख रहे हैं कि सरकार किस तरह के सुधार कार्य बैंक के सहयोग से कर रही है. हमें एनपीए को लेकर कोई लक्ष्य नहीं दिया गया. आरबीआई और सरकार के बीच कई मुद्दों पर बात हुई है लेकिन आरबीई के दायरे में जो मामले है उस पर अंतिम फैसला आरबीआई को ही लेना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version