for testing purpset
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने शुक्रवार को मानक ब्याज दर में 0.05 फीसदी की वृद्धि की. बैंक के इस कदम से कर्ज महंगा होगा. आईओबी ने एक बयान में कहा कि बैंक ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की वृद्धि की. यह वृद्धि 10 नवंबर से लागू हो जायेगी.
इसे भी पढ़ें : इंडियन ओवरसीज बैंक 50 करोड़ डालर जुटाने की तैयारी में
बैंक की ओर से एक साल के लिए एमसीएलआर बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 8.7 फीसदी था. दो साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज 8.85 फीसदी होगा, जो पहले 8.8 फीसदी था.
वहीं, तीन साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज 8.95 फीसदी होगा. आधार दर के विकल्प के रूप में एमसीएलआर व्यवस्था बैंक प्रणाली में अप्रैल, 2016 में पेश की गयी. आधार दर वह दर है, जिससे कम पर बैंक ग्राहक को कर्ज नहीं दे सकते.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.