for testing purpset
नयी दिल्ली : एचएमडी ग्लोबल ने फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट को नोकिया ब्रांड का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है. एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के तहत मोबाइल फोन डिजाइन करती है और उनकी बिक्री करती है. एचएमडी ग्लोबल ने आलिया को भारत में ‘नोकिया फोन का चेहरा’ नियुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के काम से हैं काफी खुश, कहा, ‘संजू’ मेरे लिए बेमिसाल फिल्म
कंपनी ने बयान में कहा कि आलिया आज की पीढ़ी के साथ मजबूती से जुड़ाव कर सकती हैं. एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और भारत में कंट्री प्रमुख अजय मेहता ने कहा कि आलिया के साथ प्रिंट मीडिया के जरिये अभियान पहले ही शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आलिया के साथ भागीदारी से हम काफी रोमांचित हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.