for testing purpset
नयी दिल्ली : वित्त मंत्रालय वित्त वर्ष 2019-20 के बजट की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है. इसके तहत वित्त मंत्रालय इस्पात, बिजली और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालयों के साथ पहली बैठक करेगा. इस बैठक चालू वित्त वर्ष के संशोधित व्यय और अगले वित्त वर्ष के अनुमान को अंतिम रूप दिया जायेगा. अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट या लेखानुदान पेश करेगी.
इसे भी पढ़ें : बजट की दिलचस्प यात्रा : जानें बदलाव लाने वाले 10 महत्वपूर्ण बजट और कुछ विशेष तथ्य के बारे
वित्त मंत्रालय के बजट विभाग की अधिसूचना के अनुसार, व्यय सचिव 2018-19 के संशोधित अनुमान और 2019-20 के बजट अनुमान को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श करेंगे. विभिन्न मंत्रालयों ओर विभागों के साथ बैठकों की शृंखला 12 अक्टूबर को शुरू होगी और 16 नवंबर तक चलेगी. इसके अंतिम दिन रेलवे और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय विचार-विमर्श करेगा. 2019 के आम चुनावों से पहले यह भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का आखिरी बजट होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.