अपनी 14 परिसंपत्तियों को बेचकर 250 करोड़ रुपये जुटायेगी एयर इंडिया

नयी दिल्ली : कर्ज में डूबी राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 14 परिसंपत्तियों को बेचने के लिए सोमवार को निविदा आमंत्रित की. इसके जरिये 250 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. मई में कंपनी को चुनिंदा निवेशक के हाथ बेचने की कोशिश की गयी थी, लेकिन कोई खरीदार सामने नहीं आया. इसके बाद सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 7:40 PM
an image

नयी दिल्ली : कर्ज में डूबी राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 14 परिसंपत्तियों को बेचने के लिए सोमवार को निविदा आमंत्रित की. इसके जरिये 250 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. मई में कंपनी को चुनिंदा निवेशक के हाथ बेचने की कोशिश की गयी थी, लेकिन कोई खरीदार सामने नहीं आया. इसके बाद सरकार इसे फिर से मजबूत बनाने की कोशिशों कर रही है. इस क्रम में कंपनी की कम महत्व की परिसंपत्तियों को बेचा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए ‘जंबो जेट’ उतारेगी एयर इंडिया

एक अखबार में प्रकाशित विज्ञापन में कंपनी की ओर से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे और अमृतसर में संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी हैं. इन संपत्तियों में आवासीय भूमि एवं आवासीय फ्लैट शामिल हैं. विज्ञापन के मुताबिक, एक नवंबर तक बोली भरी जा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version