Hotstar के पूर्व CEO अजित मोहन अब Facebook के India operations Head

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने सोमवार को हॉटस्टार के पूर्व कार्यकारी अजित मोहन को अपने भारतीय परिचालन का उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की. अमेरिका की कंपनी ने बयान में कहा कि भारत में प्रबंध निदेशक एवं उपाध्यक्ष के रूप में मोहन टीम के साथ तालमेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 11:02 PM
an image

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने सोमवार को हॉटस्टार के पूर्व कार्यकारी अजित मोहन को अपने भारतीय परिचालन का उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की.

अमेरिका की कंपनी ने बयान में कहा कि भारत में प्रबंध निदेशक एवं उपाध्यक्ष के रूप में मोहन टीम के साथ तालमेल बैठाने और यहां फेसबुक की कुल रणनीति को आगे बढ़ाने की भूमिका निभाएंगे.

यह फेसबुक इंडिया के लिए नया ढांचा है. कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी एशिया प्रशांत के बजाय मेन्लो पार्क, अमेरिका में कंपनी के मुख्यालय में रिपोर्ट करते हैं.

मोहन अगले साल की शुरुआत में कंपनी के साथ जुड़ेंगे. बयान में कहा गया है कि वह कंपनी की भारत में निवेश की रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए भी जिम्मेदार होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version