for testing purpset
हैदराबाद : सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को उम्मीद है कि दुनिया में 5जी सेवाएं शुरू होने के साथ ही वह भी देश में इनकी शुरुआत कर देगी.
बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक अनिल जैन से संवाददाताओं से कहा, जिस क्षण दुनिया में कही भी 5 जी सेवा शुरू होगी, संभवत: भारत में भी उसी समय 5 जी सेवा शुरू होगी.
मैं इस शब्द का उपयोग कर सकता हूं कि बीएसएनएल से पहले कोई भी देश में 5 जी सेवाएं शुरू नहीं करेगा. समयसीमा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हम 5 जी शुरू होने की तय समय नहीं बता सकते हैं.
हालांकि, दुनिया भर में लोग जून 2020 तक 5 जी सेवा शुरू होने की बात कर रहे हैं लेकिन, उम्मीद है कि हम 2019 में 5 जी सेवा शुरू होते हुए देख सकें. उन्होंने कहा कि 4 जी प्रौद्योगिकी शुरू करने में हम पीछे रह गये.
बीएसएनएल देशभर में 5 जी शुरू करने में पिछड़ना नहीं चाहता है. जैन ने कहा कि जहां तक 5 जी का सवाल है बीएसएनएल इस मामले में अग्रणी भूमिका में है और उन्होंने जोर देते हुए कहा, हमने जमीनी स्तर पर परीक्षण किया है तथा अपने सिस्टम को 5 जी के अनुरूप बना रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.